Click me
Transcribed

Syria Crisis

अमेरिका सीरिया पर 'सीमित हमले को तैयार क्या-क्या होंगे अमेरिकी निशाने पर? अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने घोषणा क रखी थी कि सीरिया की सरकार ने गृहयुद्ध में रासा्यनिक हथियारों का प्रयोग किया तो अमेरिका उसके खिलाफ सैनिक कार्रवाई करने को मजबूर होगा। अमेरिका का मानना है कि सीरिया | परिसरों और रासायनिक हथियारों के सरकार 21 अगस्त को दमिश्क के पास रासायनिक हथियारों से हुए हमले के लिए जिम्मेदार है, जिसमें 426 बच्चों समेत 1,429 लोगों की मौत हो गई थी। अमेरिका सीरिया पर सीमित हमले में सैन्य ठिकानों, सरकार के मुख्य भण्डारकोनिशाना बनानाचाहेगा। माना जाता है कि सीरिया के पास करीब 1000 टन रासायनिक हथियार हैं। ये मुख्यतः मस्टर्ड गैस, सरीन गैस समर्थक, अंतरराष्ट्रीय । और वीएक्स गैस के रूप हैं। इन्हें अलग-अलगकेंद्रों पर रखागया है। क्षेत्र में कौन हमले की अमरीकी योजना का पक्षधर सीरिया का मुख्य किसके साथ? तुर्की हस्तक्षेप का विरोधी प्रमुख अन्तरराष्ट्रीय शक्तियों का रुख ईरान सीरिया में बाहरी सीरिया अमेरिका के अलावा फ्रांस, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया सीरिया पर हमले के पक्ष में है। ब्रिटेन सरकार हमले की पक्षधर रही है लेकिन ब्रितानी संसद ने अमरीका का साथ देने के विचार को निरस्त कर दिया है। जर्मनी ने कहा है कि किसी भी हमले में उसकी प्रत्यक्ष भूमिका नहीं होगी। रूस और चीन सीरिया में बाहरी दखल के विरोधी हैं। सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद को दखल का विरोधी लेबनान दमिश्क भूमध्य इराक राजनीतिक समाधान सागर का पक्षधर सैन्य कार्रवाई का समर्थन इजरायल जॉर्डन सऊदी अरब, मिस्र और खाड़ी के देश सीरिया के विद्रोहियों के मुख्य समर्थक राजनीतिक हल का हिमायती बाहरी दखल का विरोधी इन्फ़ोलिम्नर सकट में रूस के साथ का भरोसा है।

Syria Crisis

shared by infolimner on Sep 02
163 views
0 shares
0 comments
A Hindi infographic on Syria Crisis clarifying which side regional players are, and what could happen next.

Publisher

infolimner

Tags

None.

Source

Unknown. Add a source

Category

Politics
Did you work on this visual? Claim credit!

Get a Quote

Embed Code

For hosted site:

Click the code to copy

For wordpress.com:

Click the code to copy
Customize size